नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शाहबाद डेयरी में "नाबालिग लड़की की हत्याकांड" के बाद एक और सनसनीखेज हत्याकांड की वारदात साउथ दिल्ली के नेब सराय थाना अंतर्गत राजू पार्क इलाके से सामने आया है. इसमें बुरी तरह चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके युवक की हत्या कर दी गई है. इसका सीसीटीवी भी सामने आया है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि किस तरह से दो आरोपी एक युवक को चाकू से गोद रहे हैं. युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उसके बॉडी पर एक दर्जन से ज्यादा जख्म के निशान मिले हैं. मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई है, वह राजू पार्क इलाके का रहने वाला था.
मृतक के रिश्तेदार का कहना है कि जिस जगह पर चाकू मार कर सचिन की हत्या की गई है. वहां पर अक्सर आवारा किस्म के लड़के घूमते रहते हैं. पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होने की वजह से इनका आना जाना यहां पर लगा रहता है. जब सचिन को चाकू मारा गया था तो उसके बाद पुलिस को कॉल की गई, लेकिन पुलिस काफी देर के बाद आई. जिसकी वजह से ज्यादा खून बह गया और उसे हॉस्पिटल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.