अमरावती : श्रीकाकुलम जिले में एक 12 साल के लड़के के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. गांव के ही एक 25 साल के युवक पर आरोप लगा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
लड़के के पिता ने बताया कि वह खेत की ओर जा रहे थे तो बच्चे की साइकिल सड़क किनारे पड़ी मिली. इस पर उन्होंने बेटे की तलाश शुरू की.छोड़ी दूरी पर एक कूड़ेदान के पास एक युवक बच्चे का यौन उत्पीड़न (sexually assaults) कर रहा था. उनका कहना है उन्हें देखते ही युवक भाग निकला. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.