दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : पटाखे की दुकान पर गया पांच वर्षीय बच्चा लापता - तेलंगाना के सूर्यापेट

तेलंगाना के सूर्यापेट में दुकान से पटाखे खरीदने गया पांच वर्षीय बच्चा गौतम लापता हो गया. गौतम के माता-पिता ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

पांच वर्षीय बच्चा लापता
पांच वर्षीय बच्चा लापता

By

Published : Nov 15, 2020, 6:23 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के सूर्यापेट में पटाखों की दुकान पर जाते समय एक पांच साल का बच्चा लापता हो गया. घटना शनिवार शाम की है, जब पांच वर्षीय गौतम पास की एक दुकान पर पटाखे खरीदने गया था, लेकिन लौट कर नहीं आया.

गौतम देर रात तक घर नहीं आया, तो उसके माता-पिता अपने इलाके में उसकी खोज की, लेकिन वह नहीं मिला.

इसके बाद गौतम के माता-पिता महेश और नागलक्ष्मी ने इसकी सूचना सूर्यापेट पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पांच वर्षीय बच्चा लापता

पढ़ें - तेलंगाना : दीपावली के दिन अलग-अलग घटनाओं में छह लोग डूबे

पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. साथ ही पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गौतम को कौन अपहरण कर सकता है. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

स्थानीय लोगों ने का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. घटना से गौतम के माता-पिता काफी दुखी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details