नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हो गई है. दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार (Sangam Vihar) इलाके में 20 दिसंबर की रात करीब दो बजे सात लड़कों ने दो युवकों को बेरहमी से पीट-पीटकर (brutally beaten up) अधमरा कर दिया. उसके बाद उनके सिर पत्थर से कुचलकर दोनों युवकों को गंदे नाले में फेंककर वहां से फरार हो गए. घायलों में से एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दूसरे युवक का इलाज अभी चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
तस्वीरें 20 दिसंबर की रात लगभग 2:00 बजे की हैं. संगम विहार की घने आबादी वाले रिहायशी इलाकों में बीच सड़क पर सात लड़के जतिन और पंकज को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. पिटाई से दोनों युवक सड़क पर अधमरा होकर गिर गए. एक युवक का सिर पत्थर से कुचलकर आरोपी वहां से फरार हो गए.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सात लड़के मिलकर युवकों की जेब में रखे तीन हजार रुपए लूटना चाहते थे. जबकि मृतक जतिन के परिजनों का कहना है कि यह मामला सिर्फ लूटपाट का नहीं है. जिस हिसाब से सातों लड़कों ने मिलकर इन दोनों को मारा है. उससे साफ है कि कहीं ना कहीं यह आपसी रंजिश का मामला है. दिल्ली पुलिस ने इस पूरी घटना के बाद एक आरोपी रमजान को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ करके बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.