पंजाब की यूनिवर्सिटी में लड़की बनकर परीक्षा देने पहुंचा लड़का, ऐसे हुई पहचान
Fake Examinee in Punjab, Baba Farid University, पंजाब के फरीदकोट में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में फर्जी परीक्षार्थी का एक मामला सामने आया. जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी में एक लड़की की जगह पर एक लड़का परीक्षा देने के लिए आया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब परीक्षा हॉल में उसकी उंगली का इम्प्रेशन लिया गया.
फरीदकोट: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के तहत पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के दौरान एक लड़का लड़की बनकर कोटकपूरा के डीएवी स्कूल के अंदर परीक्षा केंद्र में पेपर देने गया, लेकिन एंट्री के समय बायोमेट्रिक मशीन पर उसकी उंगली का इम्प्रेशन लिया गया. प्रिंट मैच न होने पर वह संदेह के घेरे में आ गया.
फर्जी आईडी और आधार कार्ड बरामद: संदेह होने पर जब प्रशासकों ने जांच की तो सच्चाई सामने आई कि परीक्षा देने वाला अभ्यर्थी असली नहीं था. आगे की जांच में पता चला कि लड़के ने लड़की का रूप धारण किया था. इसके बाद आरोपी लड़के को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया. बता दें कि लड़के ने फर्जी आईडी कार्ड और आधार कार्ड भी तैयार किया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पूछताछ के दौरान पता चला कि फाजिल्का जिले के रहने वाले उक्त लड़के अंग्रेज सिंह ने इसी जिले के गांव ढाणी की लड़की परमजीत कौर की जगह परीक्षा देने का प्रयास किया था. परीक्षा देने के लिए उसने लड़कियों जैसे कपड़े, नकली बाल और बिंदीदार टोपी पहनती थी. तमाम तैयारियों के बावजूद परीक्षा देने की कोशिश सफल नहीं हो सकी.
दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई: फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जानकारी के मुताबिक जिस लड़की के नाम पर आरोपी पेपर देने आया था उसका फॉर्म रद्द कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजीव सूद ने बताया कि यह परीक्षा का दूसरा पेपर था, जिसमें बायोमेट्रिक के दौरान यह लड़का पकड़ा गया.
उन्होंने यह भी बताया कि जिस समय इस पेपर का पहला भाग पंजाबी का पेपर था, उस समय सही अभ्यर्थी परीक्षा देने आई थी, लेकिन इस बार यह लड़का उसकी जगह पेपर देने आया था. आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और लड़की का फॉर्म भी रिजेक्ट कर दिया गया है.