चंडीगढ़: कुश्ती महासंघ चुनाव में बृजभूषण सिंह के करीबी की जीत के बाद से एक बार फिर खिलाड़ियों ने विरोध को तेज कर दिया है. पहले साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला किया. उसके बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने पद्मश्री अवॉर्ड को वापस कर दिया है. बॉक्सर विजेंदर भी पहलवानों के समर्थन में आ गए. इसके बाद अब वीरेंद्र सिंह जिन्हें लोग गूंगा पहलवान के नाम से जानते हैं, उन्होंने भी पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि वीरेंद्र सिंह को साल 2021 में पद्मश्री सम्मान मिला था.
गूंगा पहलवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि वे भी अपनी बहन और देश की बेटी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद्मश्री लौटा देंगे. उन्हें अपनी बहन साक्षी मलिक पर गर्व है. साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर और नीरज चोपड़ा को टैग करते हुए लिखा कि देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से भी वे अनुरोध करेंगे कि वे भी अपना फैसला लें.
वहीं बॉक्सर विजेंदर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा था कि 'सुख में सब साथी दुख में ना कोई…मेरे राम'. इस पोस्ट में विजेंदर सिंह ने पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर का पुराना ट्वीट शेयर किया है. जिसमें तीनों ने रियो ओलंपिक में मेडल जीतने पर साक्षी मलिक को बधाई दी है. इस पोस्ट के जरिए विजेंदर सिंह ये कहा है कि जब साक्षी ने मेडल जीता, तब सभी ने उनकी तारीफ में ट्वीट किए. अब वो मुश्किल दौर से गुजर रही है. तब कोई उनके साथ नहीं खड़ा है.