चंडीगढ़:हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा ने विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में चीन की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता है. स्वीटी बूरा ने 81 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में चीन की वांग लीना को हराकर स्वर्ण पदक जीता है.
बॉक्सर स्वीटी बूराहरियाणा के जिला हिसार में घिराय गांव की रहने वाली हैं. स्वीटी बूरा का जन्म 10 जनवरी 1993 में एक किसान परिवार में हुआ. उनके पिता महेंद्र सिंह किसान हैं, जबकि माता सुरेश देवी गृहणी हैं. छोटी उम्र से ही स्वीटी ने खेल में अपना करियर बनाने के लिए मेहनत करनी शुरू कर दी थी. स्वीटी को उनकी फैमिली ने भी काफी सपोर्ट किया.
स्वीटी के करियर से लेकर शादी तक का सफर: स्वीटी को शुरुआत में ही कोच का सही मार्गदर्शन मिला और स्वीटी ने एक के बाद एक पदकों की झड़ी लगा दी. उसके बाद स्वीटी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज स्वीटी इंटरनेशनल स्तर पर भी कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं. आपको बता दें कि स्वीटी साल 2018 में इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप रसिया में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. स्वीटी की इस सफलता पर देश को गर्व है. स्वीटी ने साल 2022 में भारतीय कबड्डी टीम के स्टार खिलाड़ी दीपक हुड्डा से शादी की. दीपक हुड्डा जिला रोहतक के रहने वाले हैं.