नई दिल्ली : पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान के साथ लंदन में लूटपाट हुई है. खान ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पूर्वी लंदन में वह अपनी पत्नी के साथ सड़क पार कर रहे थे, तभी गन प्वाइंट पर उनकी घड़ी छीन ली गई. खान ने भारत के मशहूर बॉक्सर विजेंदर सिंह को चुनौती दी थी.
आमिर खान ने बताया कि जैसे ही उन्होंने रोड क्रॉस की, दो आदमी उनकी तरफ आए, और उन्होंने बंदूक तान दी. उन्होंने मुझसे घड़ी छीन ली और उसके बाद वे भाग गए.