दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ दर्शन से लौट रहे यात्रियों की कार पर गिरा बोल्डर, ऐसे बची जान - उत्तराखंड चारधाम यात्रा

कहते हैं जब ईश्वर आपके साथ होता है तो आप मौत के मुंह से भी बच जाते हैं. ऐसा ही कुछ आज कानपुर के दो यात्रियों के साथ हुआ. जहां बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से बोल्डर सीधे उनके कार पर आ गिरा, लेकिन चमत्कार ऐसा ही कि बोल्डर कार के साइड पर गिरी. जिससे कार तो क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन उनकी जान बच गई. वहीं, चमोली पुलिस ने भी देवदूत बनकर उन्हें कार से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार कराया.

Boulders fall on Pilgrims car in Chamoli
यात्रियों की कार पर गिरा बोल्डर

By

Published : May 2, 2023, 9:03 PM IST

बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की कार पर गिरा बोल्डर.

चमोलीःउत्तराखंड में बदरीनाथ धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे यात्रियों की जान बाल-बाल बची. यहां बदरीनाथ हाईवे पर पिनोला के पास यात्रियों की कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर आ गिरा. जिससे यात्री कार के अंदर ही फंस गए. इसी बीच घटना की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और देवदूत बनकर यात्रियों की जान बचाई. पुलिस की टीम ने कार को तोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.

जानकारी के मुताबिक, कानपुर के यात्री भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर कार संख्या UP 78 EQ 9408 से वापस गाजियाबाद जा रहे थे. तभी बदरीनाथ हाईवे पर टैय्या पुल से करीब 200 मीटर आगे पिनोला के पास पहाड़ी से अचानक बोल्डर आ गिरे. बोल्डर गिरने से कार पूरी तरह डैमेज हो गई. गनीमत रही कि कार सवार यात्रियों की जान बच गई. इसी बीच घटना की सूचना चमोली पुलिस को मिली. घटना की सूचना मिलते ही गोविंदघाट थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत पुलिस टीम के साथ राहत और बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे. जहां टीम ने कार के अंदर फंसे दो यात्रियों को बमुश्किल बाहर निकाला और उनकी जान बचाई.
ये भी पढ़ेंःगंगोत्री धाम जा रहे थे ओडिशा के यात्री, कार 20 फीट खाई में जा गिरी, फिर हुआ चमत्कार!

चमोली पुलिस ने बताया कि कार में सनी पराशर पुत्र स्व. राजेंद्र पराशर और स्वपनिल पुत्र सतीश फंस गए थे. दोनों श्रद्धालु R/0 A ब्लॉक कानपुर के रहने वाले हैं. वहीं, पुलिस की टीम दोनों यात्रियों को रेस्क्यू कर सड़क किनारे लाई. जहां पर दोनों को प्राथमिक उपचार देकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया. यात्रियों ने तत्काल मदद के लिए चमोली पुलिस की सराहना और आभार जताया. वहीं, पुलिस की टीम ने जाम में फंसे वाहनों को निकालकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी में राजस्थानी तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरने से बची, VIDEO देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details