मांड्या:कर्नाटक के मांड्या जिले में रविवार को JD(S) के मंच पर भावुक करने वाला घटनाक्रम देखने को मिला. दरअसल, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के दोनों बेटे रेवन्ना और कुमारस्वामी एक रैली के मंच पर अचानक रोने लगे. कहा जा रहा है कि दोनों भाइयों के रोने की वजह उनके पिता के रैली में नहीं पहुंच पाना है. रैली के मंच पर पिता की कमी महसूस होने पर रेवन्ना और कुमारस्वामी की आंखें भर आईं. फिर दोनों रोने लगे.
वहीं, 89 साल के हो चुके पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा रविवार को घर पर ही रहे. उन्होंने मांड्या की रैली को लाइव देखा. इस रैली के मंच पर एक एलईडी लगाई गई थी. जिसमें देवगौड़ा कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और कार्यक्रम देख रहे हैं. यह नजारा देखकर दोनों भाई खुद को भावुक होने से नहीं रोक सके. जानकारी के मुताबिक देवगौड़ा थकान और पैर में दर्द जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसलिए ज्यादा नहीं चल-फिर पा रहे हैं.