नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन को भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा गुरुवार से शुरू हो रही है. माना जा रहा है कि उनके दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच यूक्रेन संघर्ष, इंडो-पैसिफिक और ट्रेड डील पर बातचीत होगी. यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी और भारत में उनका पहला पड़ाव अहमदाबाद होगा. 22 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी वार्ता होगी.
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की पृष्ठभूमि में दोनों की मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अब तक रूस को संघर्ष विराम के लिए मनाने में विफल रहा है. ब्रिटिश उच्चायोग के अनुसार, जॉनसन भारत यात्रा के दौरान इस साल की शुरुआत में शुरू की गई मुक्त व्यापार समझौते (FTA) वार्ता में प्रगति पर चर्चा करेंगे. जॉनसन भारत के विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि कोरोना के कारण ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा पहले दो बार कैंसल हो चुकी है.