दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर, पहले जाएंगे गुजरात - Boris Johnson india visit

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुरुवार को दो दिवसीय भारत यात्रा गुरुवार से शुरू हो रही है. जॉनसन 21 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद से यात्रा की शुरुआत करेंगे और प्रमुख कारोबारी समूह के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह दिल्ली में भारतीय नेताओं से मुलाकात करेंगे.

Boris Johnson india visit
Boris Johnson india visit

By

Published : Apr 20, 2022, 11:11 PM IST

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन को भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा गुरुवार से शुरू हो रही है. माना जा रहा है कि उनके दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच यूक्रेन संघर्ष, इंडो-पैसिफिक और ट्रेड डील पर बातचीत होगी. यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी और भारत में उनका पहला पड़ाव अहमदाबाद होगा. 22 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी वार्ता होगी.

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की पृष्ठभूमि में दोनों की मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अब तक रूस को संघर्ष विराम के लिए मनाने में विफल रहा है. ब्रिटिश उच्चायोग के अनुसार, जॉनसन भारत यात्रा के दौरान इस साल की शुरुआत में शुरू की गई मुक्त व्यापार समझौते (FTA) वार्ता में प्रगति पर चर्चा करेंगे. जॉनसन भारत के विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि कोरोना के कारण ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा पहले दो बार कैंसल हो चुकी है.

​भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच राजनयिक और व्यापारिक संबंधों को पुराना इतिहास रहा है. 2021 में भारत-यूके वर्चुअल शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें दोनों देशों के बीच कारोबार बढ़ाने के लिए रणनीतिक साझेदारी करने पर सहमति हुई थी. पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन 2030 तक के रोडमैप की समीक्षा भी करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, उनकी बैठक भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर भी चर्चा होगी. बता दें कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच इससे पहले मार्च में टेलीफोन के जरिये बातचीत हुई थी.

पढ़ें : भारत ने यूक्रेन संकट के बीच कहा, ऊर्जा सुरक्षा संबंधी चिंता को दूर करने की जरूरत

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details