नई दिल्ली :भारतीय बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक शख्स को हिरासत में लिया है. BSF ने घुसपैठिए को उस वक्त घायल कर हिरासत में लिया, जब वह भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था.
BSF की तरफ से बताया गया कि आरोपी का नाम शब्बीर है जो भारतीय सीमा के पोस्ट न. 942 के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. BSF के मुताबिक, उनकी तरफ चेतावनी देने के बाद भी वह बॉर्डर फेंस को पार करने की कोशिश कर रहा था. घटनाक्रम के मुताबिक, BSF ने चेतावनी देने के बाद आरोपी को गोली चलाकर घायल कर हिरासत में लिया.