कोरापुट :ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच सीमा विवाद ने पंचायत चुनाव के दौरान तूल पकड़ लिया है. दरअसल ओडिशा का आरोप है कि पड़ोसी राज्य ने कथित तौर पर कोरापुट जिले के तीन गांवों का नाम बदलकर ग्राम पंचायत चुनाव कराने की तैयारी की है. विवादित कोटड़ी क्षेत्र में ताला गंजईपदर, पटु सिनेरी और फागुन सिनेरी के नाम बदल दिए हैं. इनके नाम अब गणजाईबदरा, पटुचेंनुरु और पगुलचेंनुरु कर दिए गए हैं.
मतदान के लिए जारी अधिसूचना में तीन गांवों को इसके सलूर ब्लॉक में शामिल किया गया है. चुनाव में कुछ उम्मीदवारों ने पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया है, जबकि कोटिया में सीमा विवाद का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. पहली बार यहां पंचायत चुनावों की घोषणा की गई है.
विश्वास जीतने को कल्याणकारी योजनाएं
ओडिशा और आंध्र की सरकारें यहां को लोगों में विश्वास पैदा करने और लुभाने के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाती रहती हैं. ओडिशा सरकार ने एक साल पहले पंचायत के 21 विवादित गांवों के लिए 150 करोड़ रुपये के कोटिया विकास पैकेज की घोषणा की थी. आंध्र प्रदेश सरकार ने तीन गांवों में पंचायत चुनावों की घोषणा की तो ओडिशा सरकार ने परियोजनाओं का उद्घाटन करना शुरू कर दिया.