नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कहा कि निजी टीकाकरण केंद्रों पर अब 10 अप्रैल से 18+ जनसंख्या समूह के लिए बूस्टर खुराक उपलब्ध (Booster Dose) होगी. मंत्रालय ने कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष है और उन्होंने दूसरी खुराक लेने के 9 महीने पूरे कर लिए हैं, वे निजी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज के लिए पात्र होंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पात्र आबादी को पहली और दूसरी खुराक के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम जारी रहेगा. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60+ आबादी के लिए एहतियाती खुराक लगना जारी रहेगा और इसमें तेजी लाई जाएगी. मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा कि ये अच्छी खबर है. इससे लोगों को सुरक्षा मिलेगी क्योंकि जिन लोगों को बूस्टर डोज लगी है, उनको उन लोगों की तुलना में ज्यादा सुरक्षा है जिनको बूस्टर डोज नहीं लगी है. बूस्टर डोज लगने के बाद भी अगर संक्रमण होता है तो बहुत हल्का होता है.