अयोध्या :आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. छह जनवरी से एयरपोर्ट से घरेलू व्यावसायिक उड़ानें शुरू हो जाएंगी. इसी के साथ कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा भी मिलनी शुरू हो जाएगी. अभी से टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. अयोध्या से दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई के साथ-साथ गोवा के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इससे रामभक्तों को बड़ी सहूलियत मिल रही है.
पीएम मोदी करेंगे एयरपोर्ट का शुभारंभ :मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पर 22 दिसंबर को भारतीय वायुसेना के विशालकाय विमान एयरबेस ए 320 ने सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी. इसके कुछ ही घंटे के बाद यहां से उड़ान भी भरी थी. इस विमान से सिविल एविएशन से जुड़े तमाम वरिष्ठ अधिकारी अयोध्या पहुंचे थे. लैंडिंग और टेकऑफ के जरिए एयरपोर्ट की तैयारी का आकलन किया गया था. 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे. इसी दिन श्रीराम एयरपोर्ट पर दिल्ली से उड़ान भरकर अयोध्या पहुंचने वाली इंडिगो की A320 एयरबेस फ्लाइट लैंड करेगी. लैंडिंग पूर्वाह्न 11:10 बजे होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यही फ्लाइट वापस दिल्ली के लिए रवाना होगी.