भोपाल:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना महामारी के दौर में अब तक करीब 3 हजार से अधिक शवों का अंतिम संस्कार हो चुका है. अंतिम संस्कार में केवल कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले ही नहीं, बल्कि वो लोग भी शामिल हैं, जिनकी अन्य वजहों से मौत हुई है.
- अस्थि कलश का लगा ढेर
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भोपाल में इस साल कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. पिछले वर्ष भी देशव्यापी लॉकडाउन लगाया था. जिसके कारण प्रशासन ने आदेश दिया था कि जिन लोगों की भी संक्रमण के दौर में मौत हो उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही किया जाए. इसके मद्देनजर भोपाल में अब तक मृतकों का अंतिम संस्कार नियमों के तहत हुआ है, जिस कारण कई मृतकों के परिजन उनका अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाए. लिहाजा भोपाल के श्मशान घाटों में हाल यह है कि यहां मृतकों के अस्थि कलशों में उनके नाम की चिट लगाई गयी है.
- मोक्ष पाने का इंतजार
अभी तक ये अस्थियां गंगा में प्रवाहित होने और मोक्ष पाने का इंतजार कर रही हैं. कोरोना संक्रमण चलते लगी पाबंदियों से कई मृतकों के परिजन ये अस्थि कलश नहीं ले जा पाए हैं. जिसके कारण श्मशान घाटों में इन्हें संभालने के लिए लॉकर की व्यवस्था कराई गई है.
- लोग अस्थियों में उठाने में घबराते हैं