मथुरा :उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित राजकीय संग्रहालय में आज तक महात्मा गांधी का अस्थि कलश सुरक्षित रखा हुआ है. महात्मा गांधी के स्वर्गवास के बाद उनकी अस्थियां मथुरा के विश्राम घाट पर प्रवाहित करने के लिए भी लाई गई थीं. अस्थि यमुना में प्रवाहित होने के बाद कलश जिलाधिकारी आवास चला गया था.
साल 1970 तक जिलाधिकारी आवास में ही अस्थि कलश रखा हुआ था. इसके बाद अस्थि कलश को राजकीय संग्रहालय में रखवा दिया गया था. पुण्यतिथि से एक दिन पहले महात्मा गांधी का अस्थि कलश आम लोगों के दर्शन के लिए रखा गया है.
राजकीय संग्रहालय में रखे गए हैं अस्थि कलश
मथुरा के राजकीय संग्रहालय में बहुत ही प्राचीन काल की मूर्तियां रखी हुई हैं, जिन्हें देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं. इस संग्रहालय में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का अस्थि कलश भी रखा हुआ है. विशेष आयोजनों पर दर्शन के लिए अस्थि कलशों को लोगों के लिए बाहर निकाला जाता है.