सीतामढ़ी: भारत-नेपाल सीमा इन दिनों तस्करी को लेकर सुर्खियों में है. मेजरगंज थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से बसबिट्टा में तैनात एसएसबी के जवानों ने एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 48 छोटे-छोटे मानव शरीर के हड्डियों के साथ ही 22 खोपड़ी बरामद हुई है. भारत-नेपाल सीमा पर इससे पहले यहां पर हवाला कारोबारी को हवाला के पैसे के साथ व चाइनीज सामान के साथ तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
एसएसबी ने पुलिस को सौंपा
गिरफ्तारी के बाद एसएसबी के जवानों ने नेपाली नागरिक को हड्डी और खोपड़ी के साथ स्थानीय मेजरगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. गुरुवार की देर रात एसएसबी के जवानों ने मानव हड्डियों और मानव खोपड़ी के साथ उसे पकड़ा था.
एसएसबी के बसबिट्टा कैंप इंचार्ज एसआई श्री राम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति नेपाली नागरिक है. जो नेपाल के मलंगवा के सुदामा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 का निवासी है. उसकी पहचान राम स्वार्थ महंतो के रूप में हुई है.
पटना से ला रहा था हड्डी और खोपड़ी
एसएसबी द्वारा की गई पूछताछ में नेपाली नागरिक ने बताया कि वह पटना के गांधी सेतु के नीचे से एक व्यक्ति की मदद से हड्डियों को एकत्र कर नेपाल ले जा रहा था. जिसे वह नेपाल के काठमांडू में एक व्यापारी को बेचता. गिरफ्तार हड्डी तस्कर की मानें तो मानव हड्डियों का प्रयोग बांसुरी और बीन बनाने में किया जाता है.
पुलिस कर रही जांच
स्थानीय पुलिस भी मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि तस्कर लगातार हड्डी और मानव खोपड़ी का कारोबार भारत से कर रहा था और किसके माध्यम से कर रहा था.