बेंगलुरू : कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Karnataka) बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने मेकेदातु में कावेरी नदी पर प्रस्तावित बांध परियोजना समेत पड़ोसी राज्यों के साथ जल बंटवारे को लेकर विवाद पर कहा कि वह 26 अगस्त को नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री (Union Minister of Jal Shakti) गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
बोम्मई ने कहा कि वह पड़ोसी राज्यों के साथ जल बंटवारे को लेकर विवादों से निपटने के लिए रणनीति बनाने के मद्देनजर राज्य के महाधिवक्ता प्रभुलिंग नवादगी की अध्यक्षता वाली वरिष्ठ वकीलों की एक समिति के साथ भी बैठक करेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने शेखावत के अलावा केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी मुलाकात करने का समय मांगा है.
पढ़ें :कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने किया कोरोना नियमों का उल्लंघन