बेंगलुरु : कर्नाटक में नेतृत्व में संभावित बदलाव की चर्चा को 'काल्पनिक' करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) ने कहा कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) एक 'आम आदमी' हैं और यहां के लोग उन्हें पसंद करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट विस्तार या फेरबदल मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.
सिंह ने नेतृत्व परिवर्तन पर एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, 'आप जो प्रश्न पूछ रहे हैं, उसका कोई उत्तर नहीं है, काल्पनिक प्रश्नों का कोई उत्तर नहीं है ... आप जो प्रश्न कर रहे हैं, वे काल्पनिक हैं और इनका कोई उत्तर नहीं है.' यह पूछे जाने पर कि क्या बोम्मई 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का चेहरा होंगे, उन्होंने कहा, 'बसवराज बोम्मई एक आम आदमी हैं, जिस तरह से वह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीबों और किसानों के लिए काम कर रहे हैं, राज्य के लोग उन्हें पसंद करते हैं.'
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने भी कहा कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कोई बात नहीं चल रही है और इस संबंध में केवल 'अटकलें' लगाई जा रही हैं. भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने भी कहा कि नेतृत्व के मुद्दे पर पार्टी में कोई भ्रम नहीं है.