कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी में चुनाव प्रचार के लिए बनाए गए भाजपा के कैंप ऑफिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों पर बम फेंके गए. फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : भाजपा के कैंप कार्यालय पर फेंके गए बम - WEST BENGAL ASSEMBLY ELECTIONS
पश्चिम बंगाल के पानीहाटी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कैंप कार्यालय और पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों पर बम फेंके गए. पानीहाटी से भाजपा उम्मीदवार ने टीएमसी समर्थकों पर बम फेंकने का आरोप लगाया है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव
भाजपा ने इस घटना के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है. पानीहाटी से भाजपा उम्मीदवार सनमॉय बनर्जी ने कहा कि टीएमसी के समर्थक अब हमले कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि वे चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है.