महासमुंद/ रायपुर/भुवनेश्वर:प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से यूपी पुलिस लगातार हरकत में है. इस मर्डर कांड में नाम आने के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम पुलिस की हिटलिस्ट में है. कर्नाटक से लेकर बिहार, बंगाल तक उसके ठिकानों की तलाश की जा रही है. खबरों के मुताबिक यूपी एसटीएफ, ओडिशा के बरगढ़ पहुंची और राजा खान नाम के एक व्यक्ति से पूछताछ की है. ओडिशा उत्तरी रेंज के आईजी दीपक कुमार ने एसटीएफ टीम के आने और एक व्यक्ति से पूछताछ होने की पुष्टि सोमवार को की है, लेकिन किसी गिरफ्तारी से इनकार किया है. राजा खान छत्तीसगढ़ के महासमुंद का रहने वाला है. जिस पर जिले में आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत 3 मुकदमें दर्ज हैं. इसकी पुष्टि करते हुए महासमुंद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने, राज खान के तकरीबन 6 साल से ओडिशा के बरगढ़ में रहने की बात कही.
पूछताछ के लिए बरगढ़ पहुंची थी 5 सदस्यीय टीम:यूपी एसटीएफ की 5 सदस्यीय टीम 18 अप्रैल को ओडिशा के बरगढ़ पहुंची थी और दो दिनों तक वहां थी. प्रोटोकॉल के तहत बरगढ़ पुलिस ने टीम की मदद भी की. टीम एक व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद लौट गई. खबरों के मुताबिक एसटीएफ ने जिससे पूछताछ की, वह महासमुंद का रहने वाला राज खान है. राजा खान का संबंध गुड्डू मुस्लिम के ड्राइवर से बताया जा रहा है. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि राजा खान ने गुड्डू मुस्लिम को छ्त्तीसगढ़ में छिपाया होगा.
एसटीएफ ने नहीं की कोई गिरफ्तारी:ओडिशा उत्तरी रेंज के आईजी दीपक कुमार ने साफ किया कि "यूपी एसटीएफ की टीम ने सत्यापन के लिए बरगढ़ का दौरा किया और एक व्यक्ति से पूछताछ की. टीम ने किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है. हमने प्रोटोकॉल के मुताबिक टीम की मदद की. हालांकि, टीम ने हमें जांच के बारे में कुछ भी नहीं बताया."
राजा खान पर महासमुंद में दर्ज हैं तीन मुकदमें: राजा खान महासमुंद के बसना और सरायपाली इलाके में रहता था. उस पर एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत तीन केस दर्ज हैं. महासमुंद एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि "फिलहाल पांच छह साल से राजा खान ओडिशा में बरगढ जिले के सुहेला थानाक्षेत्र में रह रहा है. वर्तमान में राजा खान का महासमुंद से कोई संबंध नहीं है और न ही यूपी एसटीएफ ने महासमुंद पुलिस से कोई संपर्क साधा है."