दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हाई कोर्ट ने मुंबई एयरपोर्ट के पास 48 इमारतों को ध्वस्त करने का दिया आदेश - बॉम्बे हाईकोर्ट 48 इमारत गिराने आदेश

बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मौजूद 48 इमारतों के तय सीमा से ऊंचे हिस्से को तुरंत गिराया जाए. अदालत ने मुंबई उपनगर कलेक्टर को इस संबंध में कार्रवाई करने का आदेश दिया.

bombay high court
बॉम्बे हाईकोर्ट

By

Published : Jul 29, 2022, 8:42 PM IST

मुंबई:बॉम्बे हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि डीजीसीए के आदेशों के अनुपालन में मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास 48 इमारतों के तय सीमा से ऊंचे हिस्सों को ध्वस्त किया जाए. अदालत ने मुंबई उपनगर के कलेक्टर को आदेश देते हुए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के आदेशों के पालन कराने और हवाई अड्डे के पास मौजूद ऊंची इमारतों के तय सीमा से ऊंचे हिस्सों को गिराने के लिए कार्रवाई करने का आदेश दिया.

उच्च न्यायालय ने अधिकारियों को उन इमारतों की बिजली और पानी की आपूर्ति बंद करने का भी सुझाव दिया, जिन्हें ऊंचाई संबंधी उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया गया है. न्यायालय ने अधिवक्ता यशवंत शेनॉय द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करने के दौरान यह आदेश दिया, जिसमें मुंबई हवाईअड्डे के पास ऊंची इमारतों से उत्पन्न खतरों पर चिंता जताई गई थी.

यह भी पढ़ें-कामकाजी तलाकशुदा महिला को भी गुजारा भत्ता पाने का अधिकार है: बॉम्बे हाईकोर्ट

यशवंत शेनॉय द्वारा दायर की गई इस जनहित याचिका में कहा गया था कि हवाईअड्डे के पास मौजूद इन इमारतों की ऊंचाई, एयरपोर्ट पर उतरने और उड़ान भरने वाले विमानों के लिए खतरा बन सकती है, इसलिए इन इमारतों के तय सीमा से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों को गिराने का आदेश दिया जाए. बता दें कि एक सर्वेक्षण में मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास विमानों के लिए खतरा उत्पन्न करने वाली कुल 137 इमारतों/संरचनाओं की पहचान की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details