मुंबई : टीआरपी स्कैम मामले में आरोपी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2 लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत दे दी.
टीआरपी स्कैम : बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को बड़ी राहत, जमानत मिली - बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है. पार्थो दासगुप्ता टीआरपी स्कैम मामले में आरोपी हैं.
पार्थो दासगुप्ता
जमानत देने के लिए कोर्ट ने शर्तें भी लगाई हैं. उन्हें अपना पासपोर्ट कोर्ट में जमा कराना होगा. साथ छह महीने तक उन्हें हर महीने अपराध शाखा के सामने उपस्थित होना होगा.
इससे पहले जनवरी में कोर्ट ने पार्थ दासगुप्ता की याचिका को ठुकरा दिया था.
Last Updated : Mar 2, 2021, 12:18 PM IST