दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंबई उच्च न्यायालय के दस अतिरिक्त न्यायाधीशों को पदोन्नत करके बनाया गया स्थायी न्यायाधीश

बंबई उच्च न्यायालय के दस अतिरिक्त न्यायाधीशों को बृहस्पतिवार को पदोन्नत करके स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

Bombay HC promotion
Bombay HC promotion

By

Published : May 27, 2021, 11:04 PM IST

नई दिल्ली :बंबई उच्च न्यायालय के दस अतिरिक्त न्यायाधीशों को बृहस्पतिवार को पदोन्नत करके स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया. कानून मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

अतिरिक्त न्यायाधीशों को बनाया गया स्थायी न्यायाधीश

न्याय विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार न्यायमूर्ति अविनाश गुणवंत घरोटे, न्यायमूर्ति नितिन भगवंतराव सूर्यवंशी, न्यायमूर्ति अनिल सत्यविजय किलोर, न्यायमूर्ति मिलिंद नरेंद्र जाधव, न्यायमूर्ति मुकुंद गोविंदराव सेवलिकर, न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह ज्ञानसिंह बिष्ट, न्यायमूर्ति देवद्वार बालचंद्र उग्रसेन, न्यायमूर्ति मुकुलिका श्रीकांत जावलकर, न्यायूर्ति सुरेंद्र पंधारीनाथ तावड़े और न्यायमूर्ति रूद्रसेन बोरकार उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से बंबई उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश होंगे.

पढ़ें :-हाईकोर्ट ने पूछा- महाराष्ट्र सरकार, बीएमसी ने व्यवसायियों के राहत के लिए क्या किया ?

अतिरिक्त न्यायाधीश आम तौर पर दो साल के लिए नियुक्त किये जाते हैं और फिर उन्हें स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत कर दिया जाता है.

न्याय विभाग की वेबसाइट के अनुसार बंबई उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल मान्य संख्या 94 है लेकिन फिलहाल वहां 62 न्यायाधीश ही काम कर रहे हैं, 32 न्यायाधीशों की कमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details