मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) को दो याचिकाओं के जवाब में अपना हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया, जिनमें राज्य द्वारा जारी एक अध्यादेश को चुनौती दी गई थी. आक्षेपित अध्यादेश के माध्यम से मुंबई नगर निकाय क्षेत्र की सीमा में सीधे चुने गए पार्षदों की संख्या 236 से घटाकर 227 कर दी गई थी. जस्टिस गौतम पटेल और जस्टिस गौरी गोडसे की खंडपीठ ने कहा कि दो पूर्व पार्षदों द्वारा दायर याचिकाओं ने एक “जटिल प्रतीत होता मुद्दा” उठाया है और उत्तरदाताओं को जवाब देने का मौका देने के बाद ही इसे सुना जाना चाहिए.
याचिकाकर्ताओं ने कहा था कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के चुनाव पहले ही छह महीने से अधिक समय से लंबित हैं और अगर अध्यादेश पर रोक नहीं लगाई गई, तो एसईसी चुनाव नहीं करा पाएगा. उच्च न्यायालय की पीठ ने बृहस्पतिवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को 25 नवंबर तक अपना हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया और मामले में 30 नवंबर को सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित की. अदालत ने सरकार के महाधिवक्ता को भी नोटिस जारी किया क्योंकि याचिकाओं में इस साल अगस्त में जारी अध्यादेश की संवैधानिक वैधता को भी चुनौती दी गई है.