दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नाबालिग बेटी को टीके के लिए अमेरिका भेजने की अपील, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब - maharashtra minor vaccine america visit

बंबई उच्च न्यायालय (Bombay HC) ने महाराष्ट्र सरकार से शहर में रहने वाले एक दंपती की याचिका पर जवाब देने का निर्देश दिया है. दंपती ने अपनी नाबालिग बेटी को कोविड-19 रोधी टीका लगवाने के लिए अमेरिका भेजने की अपील की है. दंपती ने अदालत से मदद का अनुरोध किया है.

बेटी को टीके के लिए अमेरिका
बेटी को टीके के लिए अमेरिका

By

Published : Jun 1, 2021, 9:34 PM IST

मुंबई : भारतीय दंपती की एक नाबालिग बेटी प्रवासी भारतीय नागरिक कार्ड धारक है. वह अमेरिका में टीका लगवाने की पात्र है. बच्ची के माता-पिता कोरोना टीका लगवाने के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं. इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है. अदालत इस मामले में अगले सप्ताह फिर सुनवाई करेगी.

बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay HC) में मंगलवार को न्यायमूर्ति एसएस शिंदे (Justice S S Shinde) और न्यायमूर्ति अभय आहूजा (Justice Abhay Ahuja) ने सरकार को एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. पीठ दक्षिण मुंबई के निवासियों विरल और बीजल ठक्कर (Viral and Bijal Thakker) की याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

यह भी पढ़ें:केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति में कोई बदलाव नहीं, 12 हफ्ते के गैप पर दूसरी डोज

वरिष्ठ वकील मिलिंद साठे के जरिए दाखिल की गई याचिका के अनुसार भारतीय दंपती की बेटी प्रवासी भारतीय नागरिक कार्ड (Overseas Citizen of India card) धारक है. उन्होंने दलील पेश करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय नागरिक कार्ड धारक होने के कारण दंपती की नाबालिग बेटी अमेरिका में टीका लगवाने की पात्र है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details