दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्कूली छात्र ने मुंबई के होटल में आतंकवादियों के बारे में शरारतपूर्ण फोन किया - मुंबई के ताज होटल में बम रखने की सूचना

शहर में नौवीं कक्षा के एक छात्र की ताज होटल में दो आतंकवादियों के घुसने को लेकर की गई शरारतपूर्ण फोन कॉल ने शनिवार को पुलिस को परेशान कर दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

http://10.10.50.85//maharashtra/26-June-2021/mh-mum-06-26-taj-7201159_26062021164825_2606f_1624706305_802.jpg
bomb threat call to Taj hotels in mumbai

By

Published : Jun 26, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 9:54 PM IST

मुंबई : शहर में नौवीं कक्षा के एक छात्र की ताज होटल में दो आतंकवादियों के घुसने को लेकर की गई शरारतपूर्ण फोन कॉल ने शनिवार को पुलिस को परेशान कर दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित इस होटल को मुंबई के 26/11 आतंकी हमलों के दौरान आतंकवादियों ने निशाना बनाया था.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि होटल के स्वागत काउंटर पर अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एक अनाम शख्स ने फोन किया और दावा किया कि दो आतंकवादी होटल में घुसने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के एक दल ने मौके पर पहुंचकर इमारत की जांच की और सुरक्षा बढ़ा दी गई.

अधिकारी ने बताया कि बाद में कॉल करने वाले की पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि यह फोन पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड से नौवीं कक्षा के एक छात्र ने शरारत में किया था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

Last Updated : Jun 26, 2021, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details