सिकंदराबाद (हैदराबाद) : सिकंदराबाद रेलवे पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर सबरी एक्सप्रेस में बम से उड़ाने की धमकी दी. पुलिस ने बताया कि सिकंदराबाद रेलवे पुलिस को मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर शबरी एक्सप्रेस ट्रेन में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी थी कि बम है. पुलिस धमकी भरे कॉल से सतर्क हो गई है और बम निरोधक दस्ते के साथ तलाशी अभियान चला रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस को बम नहीं मिला था.
सबरी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की धमकी, अलर्ट - सबरी एक्सप्रेस बम अलर्ट पर सिकंदराबाद रेलवे पुलिस
सिकंदराबाद रेलवे पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर सबरी एक्सप्रेस में बम से उड़ाने की धमकी दी.
सबरी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की धमकी
पढ़ें: हैदराबाद में आईटी कंपनी ने भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से ₹15 करोड़ लूटे
सबरी एक्सप्रेस भारतीय रेलवे के दक्षिण मध्य रेलवे क्षेत्र द्वारा संचालित एक दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन है, जो सिकंदराबाद जंक्शन और तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के बीच संचालित होती है. पहले यह ट्रेन हैदराबाद डेक्कन और कोचीन हार्बर टर्मिनस रेलवे स्टेशन के बीच चलती थी.
Last Updated : May 31, 2022, 4:43 PM IST