नई दिल्ली :दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi Indira Gandhi Airport) पर सोमवार दोपहर बाद उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब जैसलमेर से 117 यात्रियों को लेकर दिल्ली उतरी एक फ्लाइट में सीट के पीछे किसी ने लिख दिया कि 'इस फ्लाइट में बम है'. इस सीट के पीछे कोई यात्री नहीं बैठा था. लेकिन, जब प्लेन से यात्री उतरने वाले थे तब एक महिला यात्री ने सीट के पीछे किसी नुकीले हथियार से गोदकर लिखे गए इस डरावने मैसेज को पढ़ लिया. इसकी जानकारी तुरंत एयर होस्टेस और पायलट को दी गई. जब इसकी जांच की गई तो खबर झूठी निकली.
जिस फ्लाइट में यह मैसेज लिखा गया था, वह स्पाइसजेट की फ्लाइट थी. जो सोमवार को जैसलमेर से हवाई यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची थी. उसमें 117 हवाई यात्री सवार थे. फ्लाइट में बम होने के मैसेज लिखने के मामले में पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किसने सीट के पीछे लिखा था इस फ्लाइट में बम है.