पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एयरपोर्ट पर गुरुवार को रात 8:20 मिनट पर पटना से दिल्ली जानेवाली इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E2126 में बम होने की सूचना (Information of Bomb In Indigo Plane In Patna) मिली थी. जिसके बाद वहां काफी अफरा-तफरी का माहौल हो गया और यात्री दहशत में आ गए. बम मिलने की सूचना के बाद बम स्क्वाड दस्ते ने बम खोजने का अभियान शुरू किया और 2 घंटे से ज्यादा जांच चली, हालांकि तलाशी अभियान (Bomb Not Found In Indigo Plane At Patna Airport) में कहीं भी बम नहीं मिला. जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली.
आज सुबह 9.25 पर दिल्ली रवाना हुई फ्लाइट: दरअसल, फ्लाइट में बम होने की एक अफवाह उड़ाई गई थी, जो खुद फ्लाइट में सवार एक यात्री ने फैलाई थी. फिलहाल, ये विमान आज सुबह 9.25 पर दिल्ली के लिए उड़ान भरा है. कल इस विमान की उड़ानों को रद्द कर दिया गया था. कल इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E2126 में 134 यात्री सवार थे. जांच के लिए सभी को उतारा गया था. कुछ यात्री दूसरे विमान से रवाना हो गए थे. लेकिन आज इसी विमान के 87 यात्री उसी फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः50 घंटे बाद बिना यात्री के दिल्ली लौटा क्षतिग्रस्त स्पाइसजेट विमान, पक्षी के टकराने से लगी थी आग
बम-बम के शोर से एयरपोर्ट पर मचा हड़कंपःजानकारी के मुताबिक गुरप्रीत नाम का एक युवक जो पटना का रहने वाले है, वो अपने माता पिता के साथ दिल्ली जा रहा था. फ्लाइट में चढ़ने के साथ ही उसने बम-बम का शोर मचाना शुरु किया. उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. सीआईएसएफ के जवान ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. उसके बाद बम स्क्वाड दस्ते ने बम खोजने का अभियान शुरू किया और 2 घंटे से सर्च अभियान चला लेकिन कहीं कोई बम नहीं मिला.