अमृतसर:पवित्र स्वर्ण मंदिर के पास चार बम होने की झूठी सूचना बीती रात पुलिस दी गई. इस सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस अलर्ट हो गई और रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले एक निहंग और उसके चार बच्चों को हिरासत में लिया है और इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
कंट्रोल रूम पर कॉल के बाद अलर्ट हुई पुलिस: शुक्रवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई और कहा गया कि श्री दरबार साहिब के पास चार बम रखे गए हैं. कॉल के बाद पुलिस सतर्क हो गई और रात भर तलाशी अभियान चलाया गया. इस पूरे ऑपरेशन में पुलिस को बम तो नहीं मिले, लेकिन पुलिस ने एक निहंग और उसके चार बच्चों को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि उन्होंने यह शरारत की थी.