दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल: कन्नूर में RSS के दफ्तर पर फेंका गया बम - कन्नूर

पय्यान्नूर पुलिस के अनुसार, यह घटना आज सुबह हुई, हमले में इमारत की खिड़की के शीशे टूट गए हैं.

कन्नूर में RSS के दफ्तर पर फेंका गया बम
कन्नूर में RSS के दफ्तर पर फेंका गया बम

By

Published : Jul 12, 2022, 9:10 AM IST

Updated : Jul 12, 2022, 9:34 AM IST

कन्नूर: केरल के कन्नूर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय पर बम फेंकने की घटना सामने आई है. घटना के बाद RSS दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक कन्नूर के पय्यानूर में स्थित RSS कार्यालय की बिल्डिंग पर सोमवार रात 1.30 बजे बम फेंका गया. हमले में कार्यालय की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई है. हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ है.

बता दें कि इससे पहले 15 नवंबर 2021 को केरल के पलक्कड़ में RSS के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक का नाम संजीत (27) था. मृतक के शरीर पर चाकू के कई घाव मिले थे. भाजपा ने एसडीपीआई पर हत्या का आरोप लगाया था. आरएसएस कार्यकर्ता पर तब हमला किया गया था, जब वह अपनी पत्नी के साथ जा रहा था.

Last Updated : Jul 12, 2022, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details