नई दिल्लीः उत्तरी बाहरी दिल्ली के मेट्रो विहार इलाके के खेतों में सोमवार शाम कई हैंड ग्रेनेड्स मिले. सूचना पाकर दिल्ली पुलिस और विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि करीब 7 से 8 देसी हैंड ग्रेनेड्स बरामद किए गए हैं. इसे होलंबी कलां इलाके के खेतों में छिपाकर रखा गया था. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मेट्रो विहार इलाके में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने खेतों में 6 से 7 की संख्या में हैंड ग्रेनेड छुपाए हुए हैं. पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने पर उसी की निशानदेही से कुछ देसी हैंड ग्रेनेड बरामद किए. बम निरोधक दस्ता इसे डिफ्यूज करने में जुट गई है.
फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस की तैनाती कर दी गई है और किसी भी व्यक्ति को उन खेतों के आसपास आने नहीं दिया जा रहा है. एहतियात के तौर पर खेत के आसपास की जगह को भी खाली करा लिया गया. जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले में डीसीपी कल यानी मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगे. फिलहाल पुलिस संदिग्ध शख्स से विस्तार से पूछताछ कर रही है.