दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम धमाका, राज्यपाल ने जताई चिंता - west bengal

पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह के आवास के बाहर बुधवार सुबह जोरदार बम धमाका हुआ. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

11
11

By

Published : Sep 8, 2021, 10:04 AM IST

Updated : Sep 8, 2021, 12:45 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह के आवास के बाहर बुधवार सुबह जोरदार बम धमाका हुआ. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

राज्यपाल धनखड़ ने इस घटना की निंदा करते हुए चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, पश्चिम बंगाल में प्रचंड हिंसा थमने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं.

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम धमाका

उन्होंने ट्वीट किया, एक सांसद के आवास के बाहर धमाका चिंता का विषय है. यह कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा करती है. इसके साथ ही राज्यपाल ने राज्य पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने और सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

वहीं दूसरी तरफ इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. अब तक बम फेंकने वाले लोगों का मकसद पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें :पश्चिम बंगाल में राम राज्य नहीं बल्कि रावण राज्य : भाजपा सांसद अर्जुन सिंह

इससे पहले भी पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के पास बम फेंके जाने की खबर थी. उसमें बमबारी में 3 लोग घायल भी हुए थे.

इस लिंक को क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर:सांसद आवास के पास बमबारी, चुनाव आयोग जाएगी भाजपा

बताते चले कि पश्चिम बंगाल में सीबीआई इन दिनों चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच कर रही है.

Last Updated : Sep 8, 2021, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details