कोलकाता : पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह के आवास के बाहर बुधवार सुबह जोरदार बम धमाका हुआ. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
राज्यपाल धनखड़ ने इस घटना की निंदा करते हुए चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, पश्चिम बंगाल में प्रचंड हिंसा थमने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, एक सांसद के आवास के बाहर धमाका चिंता का विषय है. यह कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा करती है. इसके साथ ही राज्यपाल ने राज्य पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने और सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
वहीं दूसरी तरफ इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. अब तक बम फेंकने वाले लोगों का मकसद पता नहीं चल पाया है.