शराब के नशे में पत्नी से हुआ झगड़ा, दे डाली भारत में बम ब्लास्ट करने की धमकी गुरुग्राम :पत्नी से अगर झगड़ा हो जाए तो पति का नाराज होना स्वाभाविक है, लेकिन सोचिए क्या कोई पत्नी से झगड़ा हो जाने के बाद बम ब्लास्ट की धमकी दे सकता है. आप कहेंगे कि नहीं. लेकिन ऐसा ही कुछ देखने को मिला है हरियाणा के गुरुग्राम में, जहां शराब के नशे में धुत होकर पत्नी से झगड़ा हो जाने के बाद एक पति ने भारत के कई जगहों पर बम ब्लास्ट करने की धमकी दे डाली.
बम ब्लास्ट करने की धमकी :गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर भारत के कई प्रमुख जगहों पर बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी. इसके बाद धमकी देने वाले ने अपना फोन बंद कर लिया था. ख़बर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दो दिनों तक धमकी देने वाले की तलाश की गई और फिर आखिरकार आरोपी को धर दबोचा गया.
पत्नी से लड़ाई, दे डाली धमकी :गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने आगे बताया कि आरोपी की पहचान विकास के रूप में हुई है, जो मूल रूप से महाराष्ट्र के मुंबई का रहने वाला है और वो साल 2010 से हरियाणा के गुरुग्राम में रह रहा था. पहले उसने गुरुग्राम में सिक्योरिटी गार्ड और केमिस्ट शॉप में नौकरी की, लेकिन कोरोना के देश में आने के बाद उसकी नौकरी चली गई और वो नशा करने लगा. नशे की लत के चलते अकसर उसकी पत्नी से घर में लड़ाई होती थी. दो दिन पहले जब उसकी लड़ाई हुई तो उसने तैश में आकर पुलिस कंट्रोल रूम को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली और अपना फोन बंद कर डाला. लेकिन पुलिस ने दो दिन की जांच के बाद उसे आखिरकार अरेस्ट कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक तौर की जांच में आरोपी का कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें :आरबीआई को बम विस्फोट की धमकी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया