कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान गुरुवार को होगा. इससे पहले उत्तर 24 परगना जिले के खरदह में बम धमाके में एक शख्स की जान चली गई. जबकि, इस घटना में अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
घायल को इलाज के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ेंःकांग्रेस विधायक को पीएम मोदी पर ट्वीट करना पड़ा महंगा, मांगी माफी
मकान में बम बनाने के दौरान धमाका होने का संदेह किया जा रहा है. धमाके की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. धमाका इतना तेज था कि मकान की छत तक उड़ गई.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. वहीं, पीड़ितों का किसी राजनैतिक पार्टी से संबंध की बात सामने नहीं आई है.