कोझीकोड: वडकारा चेरंडाथूर में हाल ही में एक भाजपा कार्यकर्ता के घर में विस्फोट हो गया जिसके चलते वह घायल हो गया. 26 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता को फिलहाल कोझीकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
केरल में बम बनाते समय विस्फोट से बीजेपी कार्यकर्ता घायल, जांच में जुटी पुलिस - भाजपा कार्यकर्ता के घर में बम विस्फोट
वडकारा चेरंडाथूर में हाल ही में एक भाजपा कार्यकर्ता के घर में विस्फोट हो गया जिसके चलते वह घायल हो गया. 26 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता को फिलहाल कोझीकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक बम बनाते समय यह हादसा हुआ. मामले की जांच चल रही है.
घटना बुधवार शाम सात बजे की बताई जा रही है. वहीं मामले की जांच के लिए पुलिस दस्ते का गठन किया गया है. पुलिस को मौके से पटाखे के अवशेष बरामद किए गए हैं जिससे प्रारंभिक निष्कर्ष यह निकल रहा है कि दुर्घटना बम बनाने के दौरान हुई. व्यक्ति का नाम हरिप्रसाद बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. खबर यह भी है कि पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर मामले की गहन जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-बम विस्फोट में ओडिशा के पत्रकार की मौत, माओवादियों का हाथ होने की आशंका