हैलाकांडी (असम) : हैलाकांडी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव उपाध्याय ने संवाददाताओं को बताया कि धमाका शुक्रवार करीब मध्यरात्रि में साहेबमारा इलाके में हुआ, जिससे राज्य सीमा के नजदीक स्थित प्राथमिक विद्यालय का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि अबतक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध उपद्रवी राज्य सीमा की दूसरी ओर से आए थे. एसपी ने बताया कि घटना की विस्तृत जानकारी गहन जांच के बाद ही उपलब्ध हो सकेगी.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने कहा कि वह मिजोरम के अपने समकक्ष को पत्र लिखकर धमाके की जांच करने का आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा कि घटना हमारे इलाके में हुई है और असम पुलिस मामले की जांच करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि खुफिया जानकारी में संकेत दिया गया है कि सीमा पर छिटपुट घटनाएं हो सकती है और मैंने इसका उल्लेख शुक्रवार को विधानसभा में भी किया था. मिजोरम से लगती सीमा पर पूर्ण शांति बहाल होने में कुछ समय लग सकता है.