मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक बक्सर बक्सर:बिहार के बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलादेवा गांव में शनिवार को बम विस्फोट में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. आनन फानन में जख्मी महिला को सदर अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि महिला के घर के एक डिब्बे में बम रखा था. वह उसे गुड़ समझकर सिलवट पर रखकर तोड़ रही थी तभी विस्फोट हो गया. घटना अल सुबह करीब चार बजे की है.
इसे भी पढ़ेंः Buxar Crime News: हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल
"घर में एक डिब्बे में बम रखा था. घर की महिला सुबह-सुबह, कुछ कूटने के लिए गई. अंधेरा ही था. जैसे ही लोहड़ा से मारा विस्फोट हो गया. महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. जख्मी महिला को सदर अस्पताल लाया गया जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. मामले की जांच गम्भीरता से की जा रही है. एफएसएल बम स्क्वायड की टीम बुलायी गयी"- मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक बक्सर
बम निरोधक दस्ता ने तलाशी लीः बम विस्फोट की सूचना पर एफएसएल की टीम जांच करने पहुंची. एफएसल की टीम मौके से बम के टुकड़े को जमा कर जांच के लिए ले गयी. बम निरोधक दस्ता घर की तलाशी ले रहा है. जांच की जा रही है कि घर में कहीं और बम तो नहीं है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस घटना की हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है. बम कहां से आया और किस प्रयोजन से रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है.
जोरदार धमाका हुआः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बम विस्फोट में घायल महिला का नाम शांति देवी. पति का नाम रामनाथ राम है. आसपास के लोगों की मानें तो काफी जोरदार धमाका हुआ था. दूर तक इसकी आवाज सुनी गयी. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी भयभीत हो गए. इतनी सुबह-सुबह विस्फोट के बाद लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हुआ. थोड़ी देर बाद बाहर निकले तो बम विस्फोट की सूचना मिली.