आगरा:हुनर हाट कल्चरल नाइट में बॉलीवुड की जानी-मानी गायिकाओं के गानों पर लोग जमकर झूमे. बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर भूमि त्रिवेदी और हंसिका अय्यर ने हुनर हाट के मंच से पावरपैक परफॉर्मन्स देकर लोगों का दिल जीत लिया. बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के सामने दोनों गायिकाओं ने एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने गाकर सोमवार की शाम सुरीली बना दी.
भूमि त्रिवेदी ने 'गोलियों की रासलीला रामलीला' फिल्म का सुपरहिट गाना 'राम चाहे लीला चाहे लीला चाहे राम' गाया तो हर एक दर्शक ने तालियों से उन्हें खूब दाद दी. रईस फिल्म का 'उड़ी उड़ी जाए' और जीरो फिल्म का 'हुस्न परचम' के जरिए माहौल बना दिया. इसके अलावा भूमि त्रिवेदी ने 'घनी कूल छोरी' भी गाया, जिसे जनता ने खूब पसंद किया.