गांधीनगर :अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गांधीनगर स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) को डेटा जांच के लिए सौंपा था.
एफएसएल ने 30 मोबाइल और पांच टैबलेट के डेटा की फाइनल रिपोर्ट एनसीबी को सौंप दी है. जांच में सामने आया है कि ड्रग्स डिलीवरी के लिए D और do जैसे कोड इस्तेमाल किए जाते थे.
रिया चक्रवर्ती, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल, श्रद्धा कपूर, सारा खान और करिश्मा प्रकाश सहित मशहूर हस्तियों सहित जांच के लिए 85 मोबाइल फोन गुजरात एफएसएल को भेजे गए थे. इसमें वॉट्सऐप चैट, फोन कॉल्स, वीडियो-क्लिपिंग्स का दो साल का डेटा शामिल है.