दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ragneeti Wedding : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज आएंगे उदयपुर, 4 CM बनेंगे शादी में मेहमान, पंजाबी स्टाइल में होगा स्वागत

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज उदयपुर पहुंच रहे हैं. इस बार उनके परिवार के लोग भी उनके साथ ही होंगे. परिणीति और राघव दोनों अलग-अलग होटल में ठहरेंगे. इस शाही शादी में दोनों को आशीर्वाद देने के लिए चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी पधार रहे हैं.

Ragneeti Wedding
Ragneeti Wedding

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Sep 22, 2023, 11:03 AM IST

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज आएंगे उदयपुर

उदयपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज शुक्रवार को उदयपुर पहुंचेंगे. उनके साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहेंगे. परिणीति और राघव दोनों अलग-अलग होटल में ठहरेंगे. इस शाही शादी में शामिल होने के लिए देश के चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी मेहमान बनेंगे. परिणीति जहां उदयपुर की खूबसूरत लीला पैलेस में ठहरेंगी तो वहीं राघव और उनके परिवार उदयपुर के बीचों बीच स्थित ताज लेक पैलेस में रुकेंगे. इस शाही शादी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. उदयपुर की लीला पैलेस को दुल्हन की तरह अंदर से सजाया गया है. जिससे इसकी खूबसूरती और भी बढ़ गई है.

एयरपोर्ट पर मेहमानों का होगा पंजाबी स्टाइल में स्वागत

उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे परिणीति और राघव :बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा आज उदयपुर पहुंच रहे हैं. जहां डबोक एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया जाएगा. वहां से दोनों उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट से पिछोला झील पहुंचेंगे. जहां बोटिंग के जरिए दोनों अपने अपने होटल के लिए रवाना होंगे. बताया जा रहा है कि शाही शादी में शामिल होने के लिए परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा भी 23 सितंबर को भारत पहुंचेंगी. वहीं सिक्योरिटी की दृष्टि से भी माकूल व्यवस्था की गई है.

मेहमानों का होगा पंजाबी स्टाइल में स्वागत

पढ़ेंParineeti Raghav Engagement Video : सगाई के बाद पहली बार कैमरे के सामने आये राघव और परिणीति, देखें वीडियो

इन चार राज्यों के मुख्यमंत्री बनेंगे मेहमान :अब तक की जानकारी में सामने है कि इस शाही शादी में शामिल होने के लिए चार राज्यों के मुख्यमंत्री आएंगे. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शामिल होंगे. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचेंगे. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 24 सितंबर को उदयपुर आएंगे जहां वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शादी समारोह में शिरकत करेंगे. बताया जा रहा है कि इस रॉयल वेडिंग में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. इनके अलावा इस शादी समारोह में देश भर के 200 मेहमान शामिल होंगे. जिसमें देश के कई जाने-माने राजनेता, उद्योगपति, कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगे. इसके लिए 50 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों समेत 120 से ज्यादा लग्जरी टैक्सियों को बुकिंग की गई है.

पढ़ें AAP सांसद राघव चड्ढा से नजदीकी के सवाल पर मुस्कुराई परिणीति चोपड़ा, कह दी ये बड़ी बात

राजस्थानी गानों से होगा स्वागत :परिणीति और राघव 24 सिंतबर यानी रविवार को पंजाबी रीति-रिवाज से शाही अंदाज में शादी की रस्मों में बंध जाएंगे. खबरों के मुताबिक परिणीति और राघव 24 सिंतबर को पंजाबी रीति-रिवाज से शाही अंदाज में शादी करने वाली हैं. परिणीति और राघव अपने इस दिन को खास बनाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने उदयपुर के 'द लीला पैलेस' को अपनी शादी के लिए बुक करवाया है. ये फोर्ट किसी शाही महल से कम नहीं हैं. इस वीआईपी शादी को लेकर होटल मैनेजमेंट भी अलर्ट मोड़ पर है. शाही शादी के लिए विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. दिल्ली की एक कंपनी इवेंट से जुड़ा कार्य देख रही है. होटल के कर्मचारियों से भी कोई चीज लीक नहीं हो, इसका खास तौर पर ख्याल रखा जा रहा है. अगले 2 दिनों तक कर्मचारियों को किसी भी सूरत में होटल के अंदर स्मार्टफोन ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है.

पढ़ेंपरिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सूफी नाइट से वीडियो वायरल, गेस्ट के बीच इन्जॉय करती दिखीं एक्ट्रेस, 'देसी गर्ल' की मां भी आईं नजर

शाही अंदाज में होगा मेहमानों का स्वागत :इस रॉयल वेडिंग में आने वाले मेहमानों का स्वागत भी खास तरीके से होगा. राजा-रजवाड़ों के प्रदेश में अतिथियों के स्वागत की विशेष परंपरा रहती है. राघव परिणीति की शादी में भी स्वागत को लेकर भारत समेत 2-3 अन्य देशों से विशेष फूल मंगवाए गए हैं. गाते-बजाते हुए फूलों की बारिश के साथ राजा-महाराजा की तरह शादी में पहुंचने वाले मेहमानों का ग्रैंड वेलकम किया जाएगा. इस दौरान मेहमानों के स्वागत में राजस्थानी गाने भी सुनाई देंगे. केसरिया बालम पधारो म्हारे देश, इस दौरान घूमर की झंकार भी सुनाई देगी.

पढ़ेंबारातियों संग नाव से परिणीति को लेने पहुंचेंगे दूल्हेराजा राघव, मेवाड़ी कल्चर के अनुसार किया जाएगा डेकोरेट

शाही बोट को सजाया गया :24 सितंबर को राघव अपनी दुल्हनिया को लेने उदयपुर के खूबसूरत पिछोला झील स्थित ताज लेक पैलेस से बारात रवाना होगी. इस दौरान राघव शाही नाव पर सवार होंगे. वहीं बाराती भी विशेष तरह की पोशाक में नजर आएंगे. इसलिए शाही नाव को भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इस दौरान यह खूबसूरत नजारा किसी फिल्मी सीन की तरह ही नजर आएगा.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का कार्यक्रम:23 सिंतबर को सुबह 10 बजे परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी. 24 सितंबर को दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में राघव चड्ढा की सेहराबंदी होगी. दोपहर 2 बजे ताज लेक पैलेस से बारात निकलेगी, लीला पैलेस में 3:30 बजे जयमाला होगा. शाम 4 बजे फेरे होंगे और फिर साढ़े 6 बजे परिणीति चोपड़ा की विदाई होगी. 24 सितंबर की रात को ही साढ़े 8 बजे कोर्टयार्ड में एक रिसेप्शन रखा गया है. इसके बाद 30 सितंबर को चंडीगढ़ के होटल ताज में भी एक और रिसेप्शन रखा गया है.

पढ़ेंफिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपने होने वाले पति AAP सांसद राघव चड्ढा के साथ बाबा महाकाल के दर पर

सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम :शाही शादी के लिए विशेष तौर से सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं उदयपुर के पिछोला झील में भी सिक्योरिटी के गार्ड तैनात रहेंगे. तो वहीं दूसरी ओर वीआईपी मुवमेंट को देखते हुए राजस्थान पुलिस भी सतर्क है. इसके अलावा झील और और होटल के आसपास प्राइवेट गार्ड भी तैनात किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि पिछोला झील के इर्द गिर्द बोटिंग के जरिए भी गार्ड सिक्योरिटी का ध्यान रखेंगे. वहीं शाही शादी में कोई भी चीज होटल में मंगाना हो तो इसके लिए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं. खासकर होटल स्टाफ और वहां के कर्मचारियों को शादी के दरमियान मोबाइल नहीं चलाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं इन होटलों में प्रवेश को लेकर एक बारकोड भी जारी किया गया है. जिसके स्कैन के बाद ही होटल के अंदर प्रवेश की अनुमति मिलेगी. वहीं तीन बार चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है.

पढ़ें परिणीति ने लगाई राघव के नाम की मेहंदी, मेन्यू में होगा पंजाबी फूड, देखें क्या है शादी का पूरा प्लान

Last Updated : Sep 22, 2023, 11:03 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details