उदयपुर.देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों का शहर उदयपुर एक और शाही विवाह का गवाह बनने जा रहा है. आप सांसद राघव चड्ढा व अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी सितंबर माह के आखिरी सप्ताह में वे परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं. यह हाई प्रोफाइल शादी उदयपुर के दो खूबसूरत होटल में होगी. राघव और परिणीति की शादी का कार्ड भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कार्ड में शादी से जुड़ी हुई जानकारियां सामने आई हैं. हालांकि शादी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
राघव और परिणीति की शादी लेक सिटी में :आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर हर रोज नई जानकारी सामने आ रही है. परिणीति-राघव शादी का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें चड्ढा परिवार की ओर से शादी के बाद 30 सितंबर को चंडीगढ़ की ‘ताज चंडीगढ़’ में मेहमानों को लंच देने का जानकारी है. परिणीति-राघव पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करेंगे. आगामी 23 व 24 सितम्बर को हल्दी-मेहंदी व वैवाहिक आयोजन उदयपुर की होटल द लीला पैलेस व उदय विलास में होने वाले हैं. इसके अलावा शादी में आने वाले मेहमानों के लिए अन्य पांच सितारा होटलों भी बुकिंग की गई है. उदयपुर में होने वाली इस शादी के लिए करीब 200 से ज्यादा मेहमानों के शामिल होने की संभावना है.
अब तक यह जानकारी आए सामने :राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी 23 और 24 सितंबर को उदयपुर में होने जा रही है. जानकारी के अनुसार 23 सितंबर को परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी. वहीं 24 सितंबर को दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में राघव चड्ढा की सेहराबंदी होगी. इसके बाद लीला पैलेस से राघव चड्ढा घोड़ी पर सवार होकर बारात के लिए निकलेंगे. वहीं लीला पैलेस में जयमाला का आयोजन किया जाएगा. शाम 4 बजे फेरे होंगे और फिर साढ़े 6 बजे परिणीति चोपड़ा की विदाई होगी. 24 सितंबर की रात को ही साढ़े 8 बजे कोर्टयार्ड में एक रिसेप्शन रखा गया है. उसके बाद 30 सितंबर को चंडीगढ़ के होटल ताज में भी एक और रिसेप्शन रखा गया है. शादी के पहले दिन 23 सितंबर को मेहंदी की रस्म का थीम, हल्दी का थीम और महिला संगीत के आयोजन को लेकर भी विशेष प्रबंधन किए जा रहे हैं.