दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अभिनेत्री भाग्यश्री को बस्तर से प्यार, चित्रकोट जलप्रपात को लेकर कही ये बात - बोड़ा सब्जी का स्वाद लेना चाहती हैं भाग्यश्री

बॉलीवुड अदाकारा भाग्यश्री बस्तर की दीवानी (Bollywood actress Bhagyashree visits Bastar) हो गई है. बस्तर दौरे पर आई भाग्यश्री को चित्रकोट जलप्रपात बेहद पसंद (Bhagyashree enjoyed Chitrakot waterfall) आया. वह भारत के नियाग्रा की खूबसूरती को निहारती रही. उन्होंने बस्तर दौरे को लेकर और क्या ( Bollywood actress Bhagyashree in Bastar) कहा. जानिए यहां

Bollywood actress Bhagyashree visits Bastar
अभिनेत्री भाग्यश्री को बस्तर से प्यार

By

Published : Jul 5, 2022, 11:00 PM IST

बस्तर:नैसर्गिक सुंदरताओं से भरपूर बस्तर का चित्रकोट जल प्रपात अब बॉलीवुड को दीवाना बना (Bollywood actress Bhagyashree visits Bastar) रहा है. यही वजह है कि जब मैने प्यार किया फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री बस्तर पहुंची तो वह चित्रकोट जल प्रपात की सैर किए बगैर नहीं (Bhagyashree enjoyed Chitrakot waterfall) रह सकीं. उन्होंने बस्तर के चित्रकोट जल प्रपात को देख कहा कि वह इस प्रपात को देख मंत्रमुग्ध हो ( Bollywood actress Bhagyashree in Bastar) गई

अभिनेत्री भाग्यश्री को बस्तर से प्यार

मिनी नियाग्रा चित्रकोट की खूबसूरती को भाग्यश्री ने निहारा:बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने बस्तर के चित्रकोट जल प्रपात की खूबसूरती को पास से निहारा. उन्होंने कहा कि "बस्तर नैर्सिगक सुंदरताओं से भरपूर है. चित्रकोट जल प्रपात की खूबसूरती ऐसी है कि यहां बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो सकती है".

चित्रकोट जल प्रपात के पास सुविधाएं विकसित करने की जरूरत:भाग्यश्री ने कहा कि "छत्तीसगढ़ सरकार और बस्तर जिला प्रशासन को चित्रकोट जल प्रपात के पास विकास करने की जरूरत है. यहां पर्यटन से जुड़ी सुविधाएं बढ़ाए जाने की आवश्यकता है. क्योंकि सरकार और जिला प्रशासन के बिना सहयोग से यह संभव नहीं हो पाएगा".

लोगों के आकर्षण का केन्द्र है बस्तर का बिजाकासा जलप्रपात लेकिन मूलभूत सुविधाओं से है वंचित

बस्तर पहुंचने वाली बॉलीवुड टीम को मिले पर्याप्त सुविधाएं: अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा कि "बॉलीवुड की टीम यदि बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात में शूटिंग करने पहुंचती है तो उन्हें पर्याप्त सुविधा मिलनी चाहिए. क्योंकि यदि शूटिंग की एक छोटी सी छोटी टीम भी पहुंचती है तो उनकी संख्या लगभग 80 से 100 की होती है. यदि उनके लिए जिला प्रशासन रहने खाने और अन्य चीजों की सुविधा उपलब्ध कराती है. तो निश्चित ही तौर पर बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात बॉलीवुड की ओर अग्रसर होगा".

ये भी पढ़ें: बस्तर में बॉलीवुड की एंट्री, चित्रकूट जलप्रपात पर वेब सीरीज की शूटिंग का तीसरा दिन

बॉलीवुड कलाकारों के बस्तर आगमन से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार: बॉलीवुड के बस्तर आगमन के सवाल पर भाग्यश्री ने कहा कि" चित्रकोट जलप्रपात में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होने पर यहां के स्थानीय नागरिकों को भी रोजगार मिलेगा. यहां के स्थानीय नागरिक कई तरह के व्यवसाय भी कर सकेंगे. क्योंकि जहां भीड़ होती है और मूवी की शूटिंग वहां व्यवसाय के अलग अलग जरिये भी निकल कर सामने आते हैं".

इंडियाज स्टार ब्यूटी अवॉर्ड में शिरकत करने पहुंची भाग्यश्री:बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री जगदलपुर में आयोजित इंडियाज स्टार ब्यूटी अवॉर्ड में शिरकत करने पहुंची थी. वह यहां ज्यूरी के तौर पर शामिल हुई. भाग्यश्री ने ब्यूटीशियन प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को अपने हाथों से अवॉर्ड दिया.

बोड़ा सब्जी का स्वाद लेना चाहती हैं भाग्यश्री: बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा कि "उन्होंने देश की सबसे महंगी सब्जी बोड़ा के विषय में सुना था और वह बस्तर के इस व्यंजन का स्वाद लेना भी चाहती हैं. लेकिन बोड़ा सब्जी पब्लिक प्लेस में नहीं मिली. जिसकी वजह से वह इसका स्वाद नहीं ले पाईं".

ABOUT THE AUTHOR

...view details