दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सन्नी देओल ने किए तनोट राय माता के दर्शन, जवानों के साथ लोंगेवाला में थिरके

बॉलीवुड अभिनेता एवं लोकसभा सांसद सनी देओल ने बुधवार को पश्चिमी सीमा पर स्थित तनोट राय माता मंदिर पहुंच कर दर्शन किए. इसके बाद जवानों के साथ अपनी फिल्म के गाने पर जमकर थिरके.

सन्नी देओल लोंगेवाला पहुंचे
सन्नी देओल लोंगेवाला पहुंचे

By

Published : Aug 3, 2023, 9:49 AM IST

Updated : Aug 3, 2023, 10:25 AM IST

सनी देओल जवानों के साथ अपनी फिल्म के गाने पर थिरके

जोधपुर.बॉलीवुड अभिनेता एवं लोकसभा सांसद सनी देओल ने बुधवार को पश्चिमी सीमा पर स्थित तनोट राय माता मंदिर पहुंच कर दर्शन किए. वहां बीएसएफ के जवानों के साथ बातचीत की. साथ ही अपनी आने वाली फिल्म के गीत पर थिरके. जवानों के बीच लंबे समय तक रूकने के बाद वे लोंगेवाला के लिए रवाना हो गए. जहां उन्होंने लोंगेवाला युद्ध स्मारक देखा और बीएसएफ के जवानों के साथ मुलाकात की. बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि सनी देओल ने तनोट में विजय स्तंभ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद तनोट राय माता मंदिर में माता के दर्शन किए व आरती में भी शामिल हुए. उन्हें तनोट माता मंदिर की तस्वीर भेंट की.

क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (उत्तर )के द्वारा आयोजीत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी उन्होंने हिस्सा लिया. साथ ही उन्होंने बॉर्डर के इलाके में भी विजिट किया. वहां पर तैनात सैनिकों की हौसला अफजाई की. उसके बाद लोंगेवाल के रवाना हो गए. जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकित की. अभिनेता से सांसद बने सनी देओल बुधवार को मुंबई से जोधपुर पहुंचे थे. फिर जोधपुर से सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए तनोट गए थे.

लोंगवाला एतिहासिक स्थान :सनी देओल ने लोंगेवाला स्मारक पर रखे एक पाकिस्तानी टैंक के साथ फोटो खिंचवाई अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी और उन सभी बहादुर शहीदों को याद करता हूं जिन्होंने लोंगेवाला की लड़ाई लड़ी और इतिहास लिखा. ऐसे ऐतिहासिक स्थान पर अपने बहादुरों के साथ रहना और प्यार बांटना हमेशा एक जबरदस्त एहसास होता है। उन्होंने अपने दौरे देओल फोटो सोशल मीडिया शेयर किए.

लोंगवाला को जीवंत किया था बॉर्डर फिल्म में : पाकिस्तान ने थार के रेगिस्तान में स्थित लोंगेवाला पोस्ट पर दिसंबर 1971 में अपनी टैंक बटालियन से हमला किया था। उस समय भारतीय पोस्ट पर सिर्फ 120 सैनिक ही थे। जिनकी कमान मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के पास थी। रात को हुए हमले में भारत के जवानों ने अदम्य साहस दिखाया था। पूरी रात दो हजार पाकिस्तानी सेना का मुकाबला किया। कई सैनिक शहीद हुए थे। सुबह भारतीय वायु सेना ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तानी टैंकों को तबाह किया। 1997 में आई बॉर्डर मूवी इस युद्ध पर आधारित थी। जिसमे सनी देओल ने मेजर चांदपुरी की भूमिका निभाई थी.

पढ़ें गदर : एक प्रेम कथा के ग्रैंड प्रीमियर के लिए जयपुर पहुंचे सनी पाजी ने डायलॉग बोल जीता फैंस का दिल

Last Updated : Aug 3, 2023, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details