पटनाःअपनी पढ़ाई के लिए परेशान हो रहे बिहार के 11 वर्षीय सोनूको आखिरकार सहारा मिल ही गया. पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोनू से कई लोगों ने मुलाकात की, लेकिन इस 11 साल के छात्र सोनू के लिए असल हमदर्द बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) साबित हुए. अभिनेता सोनू सूद ने नालंदा के वायरल किशोर सोनू के पढ़ाई की व्यवस्था कर दी है. उन्होंने ट्वीट के जरिये बताया है कि अब पटना के इस स्कूल में सोनू पढ़ाई करेगा और हॉस्टल में भी रहेगा.
ये भी पढ़ें: सोनू कुमार से मिले सुशील मोदी, बोले- 'तुम्हारे हिम्मत को सलाम, हर संभव करूंगा मदद'
किस स्कूल में पढ़ाई करेगा सोनू? :बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट कर बिहार के नालंदा जिला के सोनू कुमार की पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था कराने की जानकारी दी. उनके मुताबिक सोनू की शिक्षा की व्यवस्था पटना जिले के बिहटा (Bihta) के आइडियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (Ideal International Public School) में की गई है. सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा- ''सोनू ने सोनू की सुन ली भाई. स्कूल का बस्ता बांधिए. आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गई है.''
'सोनू सूद से फोन के जरिये बात हुई. सोनू कुमार जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है उसके दाखिले और पूरी व्यवस्था को लेकर उन्होंने बात की. जिसके बाद मैंने भी कहा कि सारी व्यवस्था हो जाएगी सोनू को बेहतर शिक्षा दी जाएगी. जिससे वह अपना सपना पूरा कर सके. हमने कभी सोचा नहीं था कि हमारे इस छोटे से स्कूल में बिहार का फेमस बॉय सोनू कुमार का दाखिला होगा. वह भी बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के जरिए. जब पहली बार मुझे कॉल सोनू सूद की तरफ से आई तो मुझे भी विश्वास नहीं हो रहा था कि हमारे स्कूल में एक फेमस बच्चे सोनू कुमार के एडमिशन को लेकर सोनू सूद बात कर रहे हैं'-मुकेश कुमार, निदेशक, आइडियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल
ये भी पढ़ें:बिहार के सीएम नीतीश को रोककर बच्चे ने लगाई गुहार- 'सर हमको पढ़ना है, मेरे पापा शराब पी जाते हैं'
बता दें कि पछले कई दिनों से सोनू के गांव नालंदा के निमाकोल में पत्रकारों का जमावड़ा लगा हुआ था. सोनू से पांच मिनट का समय लेने के लिए भी सोशल मीडिया के पत्रकारों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा था. सोनू सुबह से देर रात तक पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे और अपने जवाबों से सभी को लाजवाब कर रहे थे. अब जबकि उनका एडमिशन हो चुका है, वो जल्द से जल्द पटना जाने की तैयारी में लगे हैं, ताकि वहां पढ़कर वो अपना सपना पूरा कर सकें.
वायरल हुआ था सोनू का वीडियो: बीते रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल (Nalanda Sonu Viral Video) हुआ था. जिसमें सोनू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर सरकारी स्कूल की जगह प्राइवेट स्कूल में नामांकन कराने की गुहार लगाते देखा गया. जितने भी लोगों ने ये वीडियो देखी उन्होंने यही कहा कि सोनू एक होनहार बच्चा है. एक्ट्रेस गौहर ने भी अपने ट्विटर हैंडल से उस वीडियो शेयर किया था. उन्होंने बच्चे की खूब तारीफ की थी. वीडियो देखने के बाद सोनू की मदद के लिए बहुत सारे लोग भी सामने आए. पप्पू यादव ने तो 50 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद भी की. वहीं, तेज प्रताप यादव इस बच्चे से इतना प्रभावित हो गए कि इसके लिए लालू पाठशाला खोलने की बात कर दी. सोनू से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी मुलाकात कर उसकी हिम्मत की हौसेला अफजाई की थी. वहीं, गुरू रहमान ने भी सोनू की पढ़ाई का पूरा जिम्मा उठाने का वादा किया था.
ये भी पढ़ें: VIDEO: जिस सोनू ने सीएम नीतीश को दिखाया 'आइना' उसने टाइट कर दी तेज प्रताप की हवा
CM नीतीश से लगाई थी पढ़ाई के लिए मदद की गुहार :दरअसल, सीएम नीतीश कुमार शनिवार यानी 14 मई को अपनी दिवंगत पत्नी मंजू सिन्हा की 16वीं पुण्यतिथि के मौके पर नालंदा के कल्याण बिगहा गांव पहुंचे (CM Nitish Kumar in Kalyan Bigha village) थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई लोगों की समस्याएं सुनीं. इस कार्यक्रम में 11 साल का सोनू भी पहुंचा था. नीतीश जब लोगों से मिल रहे थे. इसी दौरान 'सर! सुनिए न प्रणाम… भीड़ से आई एक बच्चे की आवाज सुनकर नीतीश कुमार भी चौंक गए. नीतीश की नजरें जैसे ही बच्चे की तरफ गई. बच्चा (सोनू) मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर कहने लगा ''सर, सुनिए न..प्रणाम, हमको पढ़ने के लिए हिम्मत दीजिए...गार्जियन नहीं पढ़ाते हैं. पापा दही की दुकान से जो भी कमाते हैं उसे शराब पीने में लगा देते हैं.''