चमोली: जोशीमठ की खूबसूरत वादियां इन दिनों फिल्म अभिनेताओं, डायरेक्टर और प्रोड्यूसरों को अपनी और आकर्षित कर रही हैं. इन दिनो चमोली के जोशीमठ के आसपास के इलाकों में फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर(Bollywood star Nana Patekar) एक मराठी फिल्म की शूटिंग के लिए जोशीमठ पहुंचे हैं. अभिनेता नाना पाटेकर को जोशीमठ की वादियां खूब भा रही हैं.
बता दें कोकोनट मोशन पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म निर्माता रिश्मन मजेठिया अपनी फिल्म यूनिट के साथ चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड स्थित भारत चीन सीमा से जुड़े लाता ,मलारी गांव में एक मराठी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में नाना पाटेकर(Bollywood star Nana Patekar ) एक पिता की भूमिका निभा रहे हैं. उनके पुत्र की भूमिका में सिद्धार्थ हैं. फिलहाल फिल्म के नाम को लेकर संशय बना हुआ है.