धर्मशाला : बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश में खुदकुशी की है. जानकारी के मुताबिक, अभिनेता का शव मैक्लोडगंज में बंद कमरे में फंदे से लटका पाया गया है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं. पुलिस के मुताबिक आसिफ बसरा लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार थे, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया.
बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश में की आत्महत्या - kai po che
बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश में खुदकुशी की है. जानकारी के मुताबिक, अभिनेता का शव मैक्लोडगंज में घर के बंद कमरे में फंदे से लटका पाया गया है. उन्होंने कई हिट फिल्मों और वेब सीरीज में अहम रोल निभाए थे.
आसिफ बसरा
आसिफ पिछले छह महीने से मैक्लोडगंज में किराए के मकान में रह रहे थे. उन्होंने हिचकी, ब्लैक फ्राइडे, फ्रीकी अली, एक विलेन, कृष 3, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई समेत करीब 30 फिल्मों और कई वेब सीरीज में महत्वपूर्ण किरदार अदा किए थे.
उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की डेब्यू मूवी 'काई पो चे' में भी अहम रोल अदा किया था. बता दें, सुशांत सिंह 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे.