दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने किए बदरी विशाल के दर्शन, जागेश्वर धाम में किया जलाभिषेक - उत्तराखंड में अक्षय कुमार

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने आज बदरीनाथ पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. इससे पहले अक्षय कुमार अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम भी गए थे. जहां उन्होंने मंदिर में जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया. अक्षय कुमार देवभूमि की वादियों को देख अभिभूत नजर आए.

Akshay Kumar visit Badrinath Dham
अक्षय कुमार ने किए बदरी विशाल के दर्शन

By

Published : May 28, 2023, 12:00 PM IST

Updated : May 28, 2023, 12:15 PM IST

जागेश्वर और बदरीनाथ धाम में अक्षय कुमार ने टेका मत्था.

चमोली (उत्तराखंड):बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इनदिनों उत्तराखंड में हैं. इसी कड़ी में अक्षय कुमार बदरीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया. एक्टर अक्षय कुमार को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों का अभिवादन किया. बदरीनाथ धाम से पहले अक्षय कुमार ने जागेश्वर धाम में भगवान शिव के दर्शन किए.

बदरीनाथ में अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शनःजानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार रविवार यानी आज सुबह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ स्थित हेलीपैड पहुंचे. हेलीपैड पर पहुंचने पर बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार समेत अन्य लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद अक्षय कुमार भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और वेद पाठ पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिर समिति ने अक्षय कुमार को भगवान बदरी विशाल का प्रसाद और तुलसी की माला भेंट की.
ये भी पढ़ेंःनंगे पांव बाबा केदार के दर पर अक्षय कुमार, सीएम धामी से भी मुलाकात

जागेश्वर धाम के भी दर्शन किएःबता दें कि अक्षय कुमार आज अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम भी गए. इस दौरान उनके सैकड़ों प्रशंसक भी उनकी एक झलक पाने को जागेश्वर धाम में मौजूद रहे. अक्षय कुमार रविवार सुबह 6.30 बजे अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में पहुंचे और 45 मिनट तक जागेश्वर धाम में स्थित सभी मंदिरों के दर्शन किए. इस दौरान महामृत्युंजय मंदिर में मंदिर पुजारी पंडित लक्ष्मी दत्त भट्ट और पंडित आनंद भट्ट ने विधि विधान से पूजा कराई. इस दौरान अक्षय कुमार ने बाबा का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया. इसके बाद वे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए.

जागेश्वर धाम में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार.

जागेश्वर धाम की महिमाःअल्मोड़ा से करीब 35 किमी दूर अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मार्ग पर विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम स्थित है. इस धाम को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है. हर साल हजारों की संख्या में भक्त दूर-दूर से बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. नेता हो या अभिनेता सभी बाबा के दरबार में आकर मत्था टेकते हैं. यहां कई मंदिरों का समूह मौजूद है.

देवभूमि की वादियां देख अभिभूत हुए अक्षय कुमारःगौर हो कि इससे पहले यानी 23 मई को अभिनेता अक्षय कुमार ने केदारनाथ धाम का दर्शन किया था. बदरी केदार मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि अभिनेता अक्षय कुमार ने बदरीनाथ मंदिर में दर्शन के बाद सिंह द्वार पर तीर्थयात्रियों का भी अभिवादन किया. उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं को भी सराहा. उन्होंने कहा देवभूमि उत्तराखंड आकर वो अभिभूत हुए हैं.

Last Updated : May 28, 2023, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details